अगर आप भी सोच में है कि अपने पौधों के लिए मिट्टी का गमला बेहतर है या फिर प्लास्टिक का तो आज हम आपको इनके बीच का अंतर बताने वाले हैं।
पौधों की देखभाल करना काफी ज़्यादा जरूरी होता है तभी वह सही तरीके से रहते हैं। ऐसे में आपको हर एक छोटी चीज पर ध्यान देना होगा। पौधा किस चीज में लगाना है इस पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए। कई लोगों को यह नहीं पता होता कि मिट्टी का गमला उनके लिए ज्यादा बेहतर है या फिर प्लास्टिक का गमला।
मिट्टी का गमलें के फायदे
प्लास्टिक के गमले
अगर हम बात मिट्टी के गमले की करें तो मिट्टी का गमला ठंडा होता है यहीं कारण है कि मिट्टी के गमले में पौधे का विकास जल्द होता है। आपने देखा होगा कि मिट्टी के गमले में पानी भाप बनकर उड़ता रहता है जबकि प्लास्टिक के गमले के साथ ऐसा नहीं होता। मिट्टी के गमले में फालतू पानी आसानी से उड़ जाता है जबकि प्लास्टिक के गमले में ऐसा नहीं होता। प्लास्टिकका गमला आपके पौधे को खराबी कर सकता है
पौधे के लिए कौन सा गमला है बेहतर
इसके बावजूद भी कई लोग अपने पौधे को प्लास्टिक के गमले में रखते हैं ताकि वह देखने में सुंदर लगे। हालांकि आपने नोटिस किया होगा प्लास्टिक में रखे हुए गमले का विकास रुक जाता है और वो धीरे-धीरे ख़राब हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका पौधा अच्छा हो स्वस्थ हो तो उसे मिट्टी के गमले में ही रखें।
Treated Plastic Square (Pot 4 .3 INCH) Highly Durable Plant Container Indoor Home Decor & Outdoor Balcony Garden (Pack of 5,Yellow)
About this item All Naturegreen Roots flower pots are made from superior quality plastic granules, which ensures that every product is of top notch quality. Every plastic granule goes through a series of cleaning and grading processes which removes any impurities and provides a superior product. The flower pot in the package has been incorporated…
10 in stock