Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

Decoration Ideas: दिवाली में इन छोटी-छोटी चीजों से अपने घर को खूबसूरती से सजाएं

दिवाली आते ही सबसे पहले शुरू होती है घर की साफ-सफाई और सफाई के बाद नंबर आता है घर की सजावट का। अगर आप अपने घर के वही पुराने ओल्ड लुक से बोर हो चुके हैं, तो इस दिवाली अपने घर को दीजिए एक ट्रेडिशनल न्यू लुक। तो चलिए जानें, इस दिवाली कैसे करें घर की डेकोरेशन और क्या है ट्रेंड में?

 दीपावली का त्योहार खुशियों और रोशनी का त्योहार है. इस त्योहार में चारों तरफ जगमग करती रोशनी देखते ही बनती है. दिवाली के कुछ दिन पहले से ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई में जुट जाते हैं. तरह-तरह के डेकोरेटिव सामान मार्केट से खरीद कर लाते हैं, ताकि अपने आशियाने को इस त्योहार में खूबसूरत और आकर्षक तरीके से सजा सकें. हालांकि, बहुत से लोग मार्केट जाते हैं और कई ऐसी महंगी चीजें खरीद लाते हैं, जिनका इस्तेमाल आप दिवाली के दो-तीन दिनों बाद कर भी नहीं सकते. आपको सभी डेकोरेटिव चीजों को उतारना ही पड़ता है. ऐसे में आप कम बजट में रहकर कुछ ऐसी चीजों से अपने घर को सजा सकते हैं, जो दीपावली के दिन आपके घर को परफेक्ट लुक देंगे

दिवाली पर घर को सजाने

. फूलों से बनाएं तोरन- आप हर बार अपने घर के मुख्य द्वार पर आर्टिफिशियल तोरन टांगते हैं, जो काफी महंगे भी होते हैं. इस बार आप खुद से फूलों से तोरन बनाकर घर के मुख्य द्वार, सभी कमरों के दरवाजे पर टांग सकते हैं. इससे एक नेचुरल फीलिंग भी आएगी और आपका घर खूबसूरत भी लगेगा. तोरन के मुकाबले आप गेंदे के फूल, पत्ते खरीद कर तोरन बना सकते हैं. मार्केट में भी फूलों और पत्तियों से बने तोरन मिलने लगे हैं.

 रंगोली से दें घर को आकर्षक लुक दे दिवाली पर घर को सजाने के लिए दीयों का इस्तेमाल तो हमेशा से ही किया जाता रहा है, लेकिन इस बार आप दीयों से घर को ज्यादा खूबसूरत दिखा सकते हैं।

दीपावली पर आप तोरण और कांच के कंदील का प्रयोग कर कर सकते हैं। आप चाहें तो फूलों और पत्तों की मदद से घर पर ही तोरण बना सकते हैं। ये आपको बाजार में कई प्राइज रेंज में मिल जाएंगे। इंटीरियर डिजाइनर संध्या बजाज कहती हैं कि आप कांच के कंदील घर पर भी आसानी से तैयार कर सकती हैं। इसके लिए कांच की बोतलों को विभिन्न रंगों से कलर करें और इनके अंदर कैंडल्स या एलईडी लाइट्स लगाएं। अब इन्हें घर में लटका दें, ये आपकी घर की शोभा को दोगुना कर देंगे।

Select an available coupon below

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop