Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

चुटकियों में Room Freshener की खुशबू से महक उठेगा हर कोना, एक स्प्रे में पाएं ताजगी

घर कि किसी भी कोने या कमरे और ऑफिस को महकाने के लिए Room  का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इनकी प्रीमियम फ्रेगरेंस घर के हर कोने को फ्रेश महसूस करवाती है।

किसी भी जगह से बदबू को दूर करने और उसे खुशबू से महकाने के लिए Room Freshener Spray बहुत उपयोगी होते हैं। इनकी मदद से आप कुछ ही पलों के अंदर बदबू को गायब कर के उसे खुशबू से महका सकते हैं। आप इन्‍हें लिविंग रूम, वाशरूम, रसोई और ऑफिस या घर के किसी भी कमरे में यूज कर सकते हैं। ये जैस्‍मीन, लेमनग्रास और लैवेंडर जैसी कई प्रीमियम फ्रेगरेंस में मिल जाएंगे।

ये स्‍प्रे आपके स्‍पेस को रिफ्रेश और रिलैक्‍स महसूस करवा सकते हैं। ये नॉन फ्लेमेबल फॉर्मूला पर बने हैं जिससे कि ये बच्‍चों और पेट्स के लिए एकदम सेफ प्रोडक्‍ट है। इन्‍हें यूज करना भी काफी आसान है।

घर को क्लीन करने के बावजूद कई बार घर में अजीब सी बदबू आती रहती है. जो तमाम तरीके आजमाने के बाद भी आसानी से जाती नहीं है. बहुत लोग घर से आने वाली स्मैल को दूर करने के लिए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल भी करते हैं. 

दरअसल बाजार में मिलने वाले रूम फ्रेशनर काफी महंगे होते हैं. जिनको हर रोज इस्तेमाल करना आसान नहीं होता है. ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके रूम फ्रेशनर बना सकते हैं. जो घर को महकाने में तो अच्छा रोल निभाएगा ही, साथ ही आपको इसके लिए ज्यादा खर्च भी नहीं करना होगा और ये नेचुरल भी होगा. तो आइये जानते हैं घर पर रूम फ्रेशनर बनाने का तरीका.

फूलों की मदद लें


बगीचे में लगे फूलों का इस्तेमाल आप रूम फ्रेशनर बनाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप गुलाब या फिर मोगरे के फूलों का यूज कर सकते हैं. रूम फ्रेशनर बनाने के लिए पहले आप पैन में पानी ले लें. फिर गुलाब या मोगरे के फूलों को धोकर पैन में डाल दें और गैस को ऑन कर दें. इसको दस मिनट तक उबालें उसके बाद गैस बंद कर दें. अब इस पानी को ठंडा होने के लिए कुछ देर रख दें. जब ये ठंडा हो जाये तो इसको छानकर किसी स्प्रे बॉटल में भर कर रख लें और जरूरत पर रूम में स्प्रे करें. इससे आपका घर मिनटों में महकने लग जायेगा.

एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल


रूम फ्रेशनर तैयार करने के लिए आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आप अपनी मनचाही खुशबू वाला रोजमेरी, टी ट्री, जैसमीन या फिर लैवेंडर ऑयल पानी में मिक्स करके स्प्रे बॉटल में भर लें. जब आपको घर में बदबू महसूस हो तो आप इसको पूरे घर में स्प्रे कर दें. इससे आपका घर नेचुरली महकने लग जायेगा. आप रोजाना घर को महकाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

लौंग-दालचीनी आएंगे काम


लौंग और दालचीनी जैसी खड़े मसालों का इस्तेमाल भी आप नेचुरल रूम फ्रेशनर बनाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप लौंग और दालचीनी को पानी में डालकर इस पानी को कुछ देर के लिए उबलने रख दें. फिर गैस बंद करके इस पानी को ठंडा होने दें और जब ये ठंडा हो जाये तो इसको किसी स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें. अब जब भी आप घर से आने वाली बदबू को दूर करना चाहें, तो इस पानी से पूरे घर में स्प्रे करें. इससे घर की बदबू कुछ ही मिनटों में छूमंतर हो जाएगी

Air Freshner Sandal Discover the freshness (250 Ml)

135.00

70 in stock

Select an available coupon below

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop
%d