Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

क्यों हर 15 दिन में करवाना चाहिए फेशियल, डॉक्टर का क्या है कहना

15 दिन में एक बार फेशियल करवाने पर स्किन को क्लीन रखने में मदद मिलती है। ये पोर्स को साफ करने के साथ ही डेड स्किन को रिमूव करता है। साथ ही ब्लेकहेड्स से लेकर वाइटहेड्स को हटाता है। महीने में जब दो बार स्किन को डैमेज करने वाली इन चीजों को हटाया जाए, तो त्वचा ज्यादा हेल्दी और ग्लोइंग बनी रह पाती है।

why should you get face facial in every 15 days know what is best from doctor

किस स्किन के लिए कौन सा फेशियल सही, कैसे करें चुनाव? पार्लर के झांसे में न आएं

रक्षा बंधन पर अलग नजर आने के लिए आप स्किन पर फेशियल कर सकती हैं. पर इसे करने से पहले ये जान लेना चाहिए कि आपके स्किन टाइप पर कौन सा फेशियल सही रहेगा. पार्लर के झांसे में आने के बजाय ये तरीके आजमाएं.

किस स्किन के लिए कौन सा फेशियल सही, कैसे करें चुनाव? पार्लर के झांसे में न आएं
  • फेशियल ऐसा स्किनकेयर ट्रीटमेंट है, जिसमें अलग-अलग प्रॉडक्ट्स और टेक्नीक्स के कॉम्बिनेशन के जरिए एक से डेढ़ घंटे के अंदर ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने की कोशिश की जाती है।
  • इसमें एक्सफॉलिएशन के जरिए डेड स्किन और इम्प्यूरिटी रिमूव की जाती है।
  • इसके साथ ही सूदिंग मास्क एंड क्रीम्स से त्वचा को हाइड्रेशन दिया जाता है।
  • साथ ही जिन हैंड मूवमेंट्स का यूज होता है, वो एजिंग साइन्स को कम करने से लेकर फेस शेप को और उभारने में मदद करते हैं।

Select an available coupon below

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop