Birthday Decoration kit Combo of 34, 13 Piece Happy Birthday Banner, 20 blue and Grey Balloon, 2 Curtains, 1 Foil star great Product (Set of 34)
About this item ● Package include 1pc happy birthday banner, 10 pcs black metallic balloon, 20 10pcs golden metallic balloon, 1pc character foil balloon and 1 pc golden foil curtain. The black and golden birthday banner is made with high quality card paper. You can combine this with our “Party Propz” other items like crown…
43 in stock
Decoration kit Birthday Happy Birthday Banner, Black Curtain, Foil Balloons Star, Black Balloons Set of 14
About this item 🎈Adults & Kids’ Party Balloons🎈 Perfect eye-catching party balloons made with highest quality of latex and comes in large size that looks amazing in both indoors and outdoors. Its high-end color technology does not let the color fade away. 🎈Create Aesthetic Decorations🎈 These high quality, ultra-durable and vibrant balloons let you create…
32 in stock
घर को सजाने के लिए आप घर में रखे विंटेज फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिन पुराने टाइप के फर्नीचर को आपने स्टोर रूम डाल दिया है, उसको आप कुछ डिफरेंट तरीके से सजाकर होम डेकोरेशन में इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहें तो इन फर्नीचर को आप कलरफुल तरीके से पेंट भी कर सकते हैं. ये आपके घर को कुछ अलग ही लुक दे सकता है
बर्थडे का दिन सबके लिए स्पेशल होता है। कई लोग घर से बाहर जा कर किसी स्पेशल जगह सेलिब्रेट करते हैं। वहीं कुछ लोग अपने घर में बर्थडे पार्टी को स्पेशल तरह से अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ सेलिब्रेट करते हैं।
अगर आपको ज्यादा डेकोरेशन करना नहीं पसंद है और सिंपल लुक के साथ ही अपना रूम सजाना चाहते हैं तो आप हैप्पी बर्थडे का बैनर यूज करके अपना रूम सजा सकते हैं। हैप्पी बर्थडे के बैनर आपको आसानी से ऑनलाइन या दुकान पर भी मिल जाएंगे। इसमें कई वैरायटी भी शामिल हैं।
आप गोल्डन फॉयल या सिल्वर फॉयल डेकोरेटिव पर्दे के साथ भी हैप्पी बर्थडे का बैनर लगा सकते हैं। हैप्पी बर्थडे का बैनर आप उसी दीवार पर लगाएं जिसके आगे आपकी टेबल रखी हो ताकि आप जब बर्थडे कट करें तो आपकी फोटो में भी यह बैनर नजर आए।
इस भी पढ़ें
इन गुब्बारों से करें सजावट
बिना गुब्बारों के जन्मदिन की सजावट की कल्पना अधूरी लगती है। गोल आकार से लेकर अक्षरों के आकार में आपको कई तरह के गुब्बारे दुकानों पर आसानी से मिल जाएंगे। आप अपने बर्थडे थीम के अनुसार भी गुब्बारे सेलेक्ट कर सकते हैं। आप को अपने रूम के अंदर की छत पर उन्हें सजा सकते हैं। आप टेबल या कुर्सी की मदद से इन्हें छत पर चिपका सकते है।
इसके अलावा आप वॉल बैलून का भी यूज कर सकते हैं। वॉल बलून का यूज आप तब कर सकते हैं जब आपने कोई फोटो बूथ भी बनाया हो। फोटो बूथ के आस पास आप वॉल बैलून से सजावट करेंगे तो यह आपकी वॉल को एक अलग लुक देगा।
फैंसी लाइट्स के साथ पोम पोम का करें यूज
आप अपने रूम में फैंसी लैंटर्न लाइट्स से लेकर फेयरी लाइट्स और डिस्को लाइट्स भी लगा सकते हैं। आप अपने बर्थडे पार्टी डेकोरेशन को ब्राइट करने के लिए कुछ कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने रूम के हर कॉर्नर पर फैंसी लैंटर्न का प्रयोग करके उसके आस पास पोम पोम से भी सजा सकते हैं।
आप पोम पोम मार्केट से खरीद सकते हैं या खुद भी कलर पेपर की मदद से बना सकते हैं। इसके अलावा आप रंग बिरंगे कागज के बनाए हुए कई सारे फूलों से भी अपनी रूम की वॉल को नया