Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

चेहरे पर तुरंत शीशे सी चमक ला देंगे ये उपाय, घर में मिल जाएंगी सारी चीजें

 हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन खूबसूरत और चमकदार दिखे. इसके लिए लोग न केवल तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं बल्कि कई बार तो लोग लाखों रुपये भी खर्च करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान उपाय लेकर आए हैं, जिनसे आप घर में तुरंत अपने चेहरे को शीशे सा चमका सकते हैं.चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए खीरा भी काफी असरदार माना जाता है. 

खीरे को पीसकर उसे अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाना है. इससे आपके चेहरे की सूजन तो कम होगी ही, इसके साथ चमक भी आएगी.

ऐसे में यह उपाय आपकी स्किन में जान डाल देंगे. 

  • आपकी त्वचा के लिए एलोवेरा एक नेचुरल पावर हाउस कहा जाता है. इसके लिए आपको नेचुरल एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाना है और धोने से पहले करीब 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ देना है. अगर आप हर दिन ऐसा करती हैं तो आपके चेहरे पर परमानेंट गला आ जाएगा.
  • चेहरे को  चमकाने के लिए शहद और नींबू का मास्क भी काफी असरकारक होता है. इसके लिए आपको शहद की कुछ बूंदे नींबू के रस में मिलनी हैं और अपने चेहरे पर लगानी हैं. 15 से 20 मिनट के लिए इसे छोड़कर फिर हल्के गुनगुने पानी से धुल दे
  • हल्दी भी काफी असरकारक मानी जाती है छोटे चम्मच में हल्दी लेकर के उसमें दही मिलाकर पेस्ट बनाना है , 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देना है और फिर हल्के गुनगुने पानी से धुलना है. ऐसा नियमित रूप से करने पर आपके चेहरे की चमक काफी तेज हो जाएगी. 
 
 

Simco Oxyveda Aloe Glow Skin Purifying Aloevera Gel

175.00

About This Item Skin Purifying Aloe vera Gel is anti-inflammatory and soothes skin  It contains many Vitamins and Antioxidants that are beneficial to the skin.

Select an available coupon below

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop
%d