Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

परफ्यूम और डिओडोरेंट में क्या है अंतर? जानें इस्तेमाल करने का तरीका भी

Simco Swift Deodorant for Men | Combo Pack of 3, 175 ml each

387.00

About this item This combo pack of deodorants for men contains a set of (Seductive Appeal + Cool Wave + Dark Affair Deodorants) which offers a fresh and long-lasting fragrance 100% safe on skin, clinically approved, cruelty free and prepared carefully by experts to suit your skin Be in-office meetings, shopping, movies, or just chilling…

12 in stock

महिलाएं परफ्यूम का इस्तेमाल खुद को महकाने के लिए करती हैं। बहुत-सी महिलाओं को परफ्यूम लगाना बहुत पसंद होता है, तो कुछ महिलाओं को डिओडोरेंट पसंद होता है। उनकी कॉस्मेटिक के सामानों में परफ्यूम हमेशा रहता है, लेकिन बहुत-सी महिलाओं को ये लगता है कि परफ्यूम और डिओडोरेंट एक ही होते हैं, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। तो आइए इस लेख में जानते हैं कि परफ्यूम और डिओडोरेंट में क्या अंतर है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

scents to niche fragrances ...

क्या है डिओडोरेंट?

Is expensive perfume worth the money ...

डिओडोरेंट एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जिसे हम डियो,डिओ के नाम से भी जानते हैं। यह एक खुशबूदार बॉडी प्रोडक्ट है, जिसे महिलाएं अपने शरीर से आने वाली गंध को दूर करने के लिए लगाती हैं। इस प्रोडक्ट को बॉडी के अलग-अलग हिस्सों जैसे अंडरआर्म, गले, पीठ और पेट, आदि पर लगाया जाता है।

अब बात परफ्यूम की करें तो इसमें अल्कोहल की मात्रा 15-25% होती और एसेंस की मात्रा लगभग 20 से 25 प्रतिशत तक हो सकता है। डियो का इस्तेमाल पसीने के बदबू को दूर करने लिए इस्तेमाल किया जाता है वहीं, परफ्यूम को कपड़ों की बदबू रोकने और 12 घंटे तक महने का दम रखता है

डिओडोरेंट और परफ्यूम में क्या है अंतर? जानें Men’s Perfume चुनते समय किन बातों का रखें ख्याल

best perfume for men- India TV Hindi

गर्मी हो या सर्दी, डिओडोरेंट और परफ्यूम दोनों का इस्तेमाल हर दिन किया जाता है। ज्यादातर लोग बिना इन्हें लगाए घर से बाहर नहीं जाते। तो, कुछ लोगों को इनकी खुशबू की आदत हो जाती है और इनके बिना वे फ्रेश फील नहीं कर पाते हैं। लेकिन, ज्यादातर लोगों को इन दोनों के बीच का अंतर तक नहीं पाता होता, जबकि दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग कारणों से किया जाता है। जैसे एक में खुशबू ज्यादा होती है तो दूसरे में कम। इसके अलावा भी परफ्यूम और डियो में (difference between perfume and deo) कई अंतर हैं, आइए समझते हैं इनके बारे में विस्तार से।

परफ्यूम और डियो में अंतर-Difference between perfume and deo

परफ्यूम और डियो का बेसिक अंतर समझने के लिए आपको इसके कैमिकल कंसंट्रेशन पर जाना होगा। जैसे कि डिओडोरेंट में अल्कोहल की मात्रा 10 से 15% होती है और इसमें जो एसेंस मिलाया जाता है वो 1-2 फीसदी तक ही होता है। यानी कि ये लंबे समय तक नहीं रहता और पसीना अवशोषित करके कुछ घंटों तक भीनी-भीनी खुशबू देता रहता है। अब बात परफ्यूम की करें तो इसमें अल्कोहल की मात्रा 15-25% होती और एसेंस की मात्रा लगभग 20 से 25 प्रतिशत तक हो सकता है। डियो का इस्तेमाल पसीने के बदबू को दूर करने लिए इस्तेमाल किया जाता है वहीं, परफ्यूम को कपड़ों की बदबू रोकने और 12 घंटे तक महने का दम रखता है।

पुरुषों के लिए सबसे अच्छा परफ्यूम कौन सा है-best perfume for men? 

पुरुषों के लिए सबसे अच्छा परफ्यूम चुनते समय आपको इन बातों का ख्याल रखना चाहिए। जैसे कि

-सबसे पहले अल्कोहल की ज्यादा मात्रा वाला परफ्यूम खरीदें क्योंकि पुरुषों के पसीना ज्यादा एसिडिक होता है और काफी तेज महकता है। 
-एसेंस की मात्रा का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि महक ऐसी न हो कि दूसरे परेशान होने लगें। 
-तीखी खुशबू वाले परफ्यूम खरीदने से बचें।
परफ्यूम लॉन्ग लास्टिंग हो।

Simco Combo Set 175 ml each Deodorant Spray – For Men (700 ml, Pack of 4)

700.00

About this item This combo pack of deodorants for men contains a set of (Seductive Appeal + Cool Wave + Dark Affair+Impact Deodorants) which offers a fresh and long-lasting fragrance 100% safe on skin, clinically approved, cruelty free and prepared carefully by experts to suit your skin Be in-office meetings, shopping, movies, or just chilling…

12 in stock

Select an available coupon below

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop
%d